img-fluid

जबलपुर हाईकोर्ट की कार्यवाही का अब सीधा प्रसारण होगा, ऐसा करने वाला MP देश का पांचवा राज्य बना

July 03, 2021

 

जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट की कार्यवाही (Jabalpur High Court proceedings) का अब सीधा प्रसारण किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) शुरू हो गयी है. ऐसा करने वाला MP देश का पांचवा राज्य बन गया है. कोरोना (Corona) काल में ये फैसला पक्षकारों के लिए राहत देने वाला है.

हाईकोर्ट की प्रोसिडिंग (High Court proceedings) का प्रसारण करने वाला, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) देश का पांचवा राज्य बन गया है. दिल्ली (Delhi), बॉम्बे, गुजरात (Gujrat) और कलकत्ता के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Peadesh) में भी कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो गयी है. यदि आपका कोई मामला हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए लगा हुआ है और आप हाई कोर्ट नहीं जा सकते हैं तो जबलपुर हाईकोर्ट की ने ये एक नई सेवा शुरू की है. अब आप घर बैठे ही हाईकोर्ट की कार्यवाही देख सकते हैं. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कोर्ट प्रोसिडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है.


देश का पांचवा राज्य
2018 में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई थी जिसमें यह मांग रखी गई थी कि हाई कोर्ट की प्रोसिडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट को लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के आदेश दिए थे. मध्य प्रदेश से पहले दिल्ली, मुंबई गुजरात और कोलकाता लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर चुके हैं. मध्य प्रदेश इस श्रृंखला में पांचवा राज्य बन गया है.

4 कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग
फिलहाल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की 4 कोर्ट,  कोर्ट नंबर 1, 3, 20 और 25 की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गई है. धीरे-धीरे यह सुविधा सभी अदालतों में शुरू हो जाएगी. इस सुविधा के आने के बाद आम आदमी को कोर्ट के भीतर चलने वाली कार्यवाही सुनने का मौका मिलेगा. और सामान्य तौर पर पक्षकार कोर्ट की कार्यवाही के बाद अपने वकील से जो बात पूछते थे कि उसके मामले में क्या हुआ, आपने क्या जिरह की और कोर्ट ने क्या कहा, इन तमाम सवालों के जवाब आसानी से लोगों को मिल सकेंगे.

Share:

  • ज्‍योतिष अनुसार करें तेल का उपयोग, होगा समाधान

    Sat Jul 3 , 2021
    अगर ज्योतिष की मानें तो आज के समय हर कोई किसी न किसी ग्रह दोष से पीडित रहता है। कई बार उसे पता नहीं चलता कि किस वजह से उसकी जिंदगी में क्‍या होने वाला। हमारे जीवन की एक खासी उपयोगी चीज है तेल और इसका संबंध शनि से है। ज्‍योतिष में शनि को न्‍याय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved