
नागदा। पैगंबर साहब हजरत मोहम्मद सल्ल के जन्मदिन रविवार को ईद मिलादुन्नबी के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर में मुस्लिम समाज का भव्य जुलूस निकला। सुबह करीब 11 बजे एप्रोच रोड से शुरू हुआ जुलूस नगर के मुख्य मार्गों सेे गुजरकर टॉवर चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के लिए सुबह करीब 9 बजे नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन जुटे। यहाँ से भव्य जुलूस शुरू हुआ। जुलूस मेें धर्म व राष्ट्र ध्वज लिए शामिल हुए समाजजनों ने एकता, अखंडता, भाईचारे के साथ धर्म प्रेम के साथ राष्ट्र प्रेम का भी संदेश दिया। जुलूस में मस्जिदों के सदर, पेश ईमाम बग्गी में बैठे नजर आएं। वहीं डीजे पर झूमते-नाचते हुए युवाओं ने पैगंबर साहब हजरन मोहम्मद सल्ल के नारे भी लगाएं। ईदगाह चौराहा पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी ने जुलूस का स्वागत किया गया।
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर महिदपुर में निकला जुलूस
महिदपुर। ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर नगर में परंपरा अनुसार जुलूस निकाला गया। जुलूस बेरजाली मोहल्ला से शहर काजी मसउद अली की सदारत में निकाला गया जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस बेरजाली पर समाप्त हुआ। सीरत कमेटी द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के निकलने वाले जुलूस का नगर में समाज जनों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय चौक बाजार में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग के नेतृत्व में प्रदेश सचिव दिनेश जैन बॉस, पूर्व मंडी डायरेक्टर मोहन सिंह पवार, जिला अजा विभाग के अध्यक्ष कैलाश बगाना, राधेश्याम गोलवी, दिनेश बारोट, मुबारक भाई सरपंच, दिनेश बघेल, पार्षद रईस कुरैशी, जाकिर सांगा आदि उपस्थित थे। स्थानीय अंबेडकर चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अरुण बुरड़, जिला उपाध्यक्ष अनिल आंचलिया, मुकेश वलूंजना, गिरधारीलाल चौहान आदि ने शहर काजी एवं जुलूस में उपस्थित सभी मोहल्लो के सदर का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
हर्षोल्लास के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
पानबिहार। नगर में पैगंबर साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसके उपलक्ष्य में शांतिपूर्वक एक चल समारोह निकाला गया जो जामा मस्जिद पानबिहार से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग पर होते हुए जामा मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ। चल समारोह में बच्चे अपने हाथों में झंडे बेनर लेकर बहुत खुशी के साथ चल रहे थे। समारोह में शहर काजी मोहम्मद शाहिद, सदर अयाजउद्दीन कुरैशी, हयात उद्दीन कुरैशी, असगर मम्मा, जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज शौकीन रजा, पत्रकार अनवर मंसूरी, मंजूर हूसैन, दिलशाद कुरैशी, फकीर मोहम्मद पठान, सरफराज मोहम्मद फारुकी, अमीरुद्दीन, आमिर खान और मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे। चल समारोह समाप्त होने पर मुस्लिम समाज की ओर से पुलिस चौकी पानबिहार के समस्त स्टाफ का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया और अंत उपस्थित में सभी लोगों को मिठाई के रूप में तबर्रुक बांटा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved