
महिदपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर नगर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में चौक बाजार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी ओम सोनी ने बताया इस अवसर पर विधायक श्री चौहान के द्वारा गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत पर गुजरात के मतदाताओं का आभार व्यक्त कर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद कर बधाई दी। कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी करते हुए ढोल धमाको के साथ नारेबाजी करते हुए विजय जुलूस निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्ग से होकर विजय स्तंभ पर जाकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर न पा अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली, मंडल अध्यक्ष उमा पाण्डे, महामंत्री देवेन्द्र उद्धव, भीमसिंह दावरे, सुनिल जैन, राजाराम कहार, सुबोध धोका, लक्ष्मीनारायण दावरे, शैलेन्द्र चावड़ा, नीता तिवारी, ज्योति कुमावत, ललित गाडऱ्ी, कैलाश राठी, शरद परमार, संजय शर्मा,
कौशल मल्होत्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved