img-fluid

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल माह में 8.4 फीसदी बढ़ा

June 01, 2022

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (Economy) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों (major industrial areas) में अप्रैल महीने में वृद्धि देखने को मिली है। देश के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन (Production of eight major industries) अप्रैल, 2022 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 8.4 फीसदी बढ़ा (up 8.4 percent) है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल महीने में आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की ग्रोथ मार्च, 2022 की तुलना में करीब दोगुना बढ़ गई है। आंकड़ों के अनुसार मार्च में आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के उत्पादन में 4.9 फीसदी की वृद्धि हुई थी, जबकि अप्रैल, 2022 में यह 8.4 फीसदी पर पहुंच गई है।


आंकड़ों के मुताबिक देश के आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से छह का उत्पादन अप्रैल महीने में बढ़ा है। अप्रैल, 2022 में साल दर साल आधार पर कोयले का उत्पादन 28.8 फीसदी, बिजली का उत्पादन 10.7 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन 9.2 फीसदी और उर्वरक का उत्पादन 8.7 फीसदी बढ़ा है। इसी तरह सीमेंट का उत्पादन 8 फीसदी, जबकि प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 6.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, स्टील का उत्पादन अप्रैल में 0.7 फीसदी गिरा, जबकि कच्चे तेल का उत्पादन 0.9 फीसदी गिरा है।

उल्लेखनीय है कि देश के आठ बुनियादी उद्योगों यानी कोर सेक्टर्स में शामिल कोयला, बिजली, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट और प्राकृतिक गैस उद्योगों का उत्पादन अप्रैल 2022 में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में बढ़ा है। दरअसल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल मदों में 40.27 फीसदी हिस्सेदारी आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से आता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र : कोरोना के 20 नये मामले दर्ज, सात दिन से कोई मौत नहीं

    Wed Jun 1 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 नये मामले (20 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 46 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक 10 लाख 42 हजार 583 काेरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved