
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) घरेलू स्तर (Domestic Level) पर रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnets) के उत्पादन (Production) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज (Incentive Package) तैयार कर रही है। भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शुक्रवार को कहा कि चीन (China) की पकड़ वाले इस क्षेत्र में हाल के आपूर्ति व्यवधानों को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत उद्योग को पूंजीगत और संचालन खर्च दोनों के लिए लक्षित सहायता दी जाएगी। इसका मकसद लागत के अंतर को कम करना, प्रमुख उपकरणों पर लगने वाले भारी टैरिफ से राहत देना और बढ़ती वैश्विक पाबंदियों के बीच आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित करना है।
इस बीच केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि क्रिटिकल मिनरल मिशन देश में इन खनिजों की खोज और उत्पादन को नई गति देगा। रेड्डी ने बताया कि भारत सरकार ने नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य देश और विदेश दोनों में खनिजों की खोज और खनन को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही विभिन्न देशों से इनके आयात की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सरकार ने आयात पर शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के लिए 32,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved