img-fluid

कांग्रेस नेता के स्कूल पर सम्पत्ति कर बकाया, निगम ने जड़े ताले

August 20, 2025


टीमों ने विभिन्न गंदगी फैलाने वालों के चालान भी बनाए

इंदौर। नगर निगम (corporation) की टीम ने लाखों का सम्पत्ति कर (Property tax) बकाया होने पर कांग्रेस नेता (Congress leader) के स्कूल (school) पर ताले जड़ दिए। पूर्व में निगम ने राशि जमा कराने के लिए संबंधित को नोटिस भी भेजे थे। वहीं दूसरी ओर कल निगम की टीमों ने कई स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान बनाकर 32 हजार का स्पाट फाइन किया।



नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब राजस्व विभाग द्वारा बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया गया है। उनके यहां कार्रवाई शुरू की गई है, जिन्हें पूर्व में नोटिस दिए गए थे। इसी के चलते कल निगम की टीम ने रामबाग स्थित गणेश कालोनी में कांग्रेस नेता रहे आरसी सलवाडिय़ा के स्कूल पर कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक स्कूल सलवाडिय़ा की पत्नी कमलाबाई के नाम पर है। अधिकारियों के मुताबिक सम्पत्ति कर की राशि 6 लाख से ज्यादा की बकाया थी, जिसको लेकर कई बार टीमें वहां गई थीं, लेकिन राशि जमा नहीं होने के चलते कल स्कूल सील कर दिया गया। इसके अलावा निगम की टीमों ने कल शहर के कई स्थानों पर कचरा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का अभियान चलाया और स्पाट फाइन किए। निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के मुताबिक राजीव गांधी चौराहा वाइन शाप के बाहर गंदगी फैलाने पर वाइन शाप मालिक पर 10 हजार का स्पाट फाइन किया गया। साथ ही वहां अहाता संचालित करने वाले पर भी 2 हजार का स्पाट फाइन करने के अलावा आसपास ठेले लगाकर खाद्य सामग्री बेचने वालों के भी अलग-अलग राशियों के 10 हजार के चालान बनाए। इसी प्रकार धार रोड स्थित वाइन शाप के बाहर भी गंदगी और कचरा मिलने पर 10 हजार का स्पाट फाइन किया गया और शहर के कई अन्य स्थानों पर भी स्पाट फाइन की कार्रवाई की गई।

Share:

  • ‘नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ, 3 घंटे से पहले…’, पति ने सुनाया अजीब फरमान

    Wed Aug 20 , 2025
    गाजियाबाद: साहब! मेरा पति (Husband) मुझपर जुर्म कर रहा है. वो रोज तीन-तीन घंटे मुझसे जिम में एक्सरसाइज (Exercise) करवाता है, ताकि मेरा फिगर (Figure) नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसा हो जाए… इतना कहकर महिला (Women) फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस वाले भी उसकी बातें सुनकर दंग रह गए. मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved