img-fluid

दलितों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती भाजपा-कांग्रेस से : मायावती

July 15, 2023


लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (BSP National President) मायावती (Mayawati) ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस से (From BJP-Congress) दलितों की सुरक्षा (Protection of Dalits) की उम्मीद नहीं की जा सकती (Cannot be Expected) । उन्होंने राजस्थान में दलित उत्पीड़न एवं हत्या के मामले पर निशाना साधा ।


शनिवार को बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न/हत्या का मामला अति-दुःखद तथा वहां की राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात है । करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।

उन्होंने आगे लिखा कि वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है, फिर भी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।

गौरतलब हो कि राजस्थान के करौली में एक दलित युवती के साथ हैवानियत की हद पार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। युवती की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को एसिड डालकर जला दिया गया। इसके बाद दरिंदों ने युवती को एक कुएं में फेंक दिया।

Share:

  • भारतीय नौसेना होगी पहले से ज्यादा ताकतवर, बेड़े में शामिल होंगे 26 नेवी राफेल, थर-थर कांपेंगे दुश्मन

    Sat Jul 15 , 2023
    नई दिल्ली। भारत सरकार ने भारतीय नौसेना को नवीनतम पीढ़ी के लड़ाकू विमानों से लैस करने के लिए नौसेना राफेल के चयन की घोषणा कर दी है। भारतीय नौसेना के 26 राफेल, पहले से ही सेवा में मौजूद 36 राफेल में शामिल हो जाएंगे। इस बात की जानकारी डसॉल्ट एविएशन ने दी है। यह निर्णय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved