
उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत बढ़ाए जाने का विरोध कपड़ा व्यवसायी लगातार कर रहे हैं। पहले इसके लिए प्रदर्शन किए गए और आज सुबह व्यापारियों ने विरोध स्वरूप पूरा मार्केट बंद कर दिया। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने कपड़े पर जीएसटी की दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसका शुरुआत से ही पूरे प्रदेश में कपड़ा व्यवसायी विरोध कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले वीडी मार्केट के कपड़ा व्यवसायियों ने लगातार 4 दिन शाम के समय आधे घंटे बिजली बंद कर प्रदर्शन किया था। उस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी दी थी कि सरकार अगर बढ़ी हुई दर वापस नहीं लेगी तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved