
उज्जैन। चिंतामन मार्ग पर स्थित शनि मंदिर और हनुमान मंदिर में गुप्त नवरात्र में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान शनिदेव की महाआरती कर प्रार्थना की गई कि कोरोना महामारी देश से समाप्त हो जाए। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों को बताया कि कुछ लोग तोडफ़ोड़ कर मंदिर पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। इस बात की जानकारी लगते ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने कहा कि शनि मंदिर और हनुमान मंदिर पर अगर किसी ने भी कब्जा करने की कोशिश की तो इसका विरोध किया जाएगा।
महासभा उज्जैन संभाग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बैस ने बताया कि शनि मंदिर और हनुमान मंदिर में राजपूत समाज की गहरी आस्था है। वहीं सर्व समाज भी इस मंदिर पर दर्शन कर दान धर्म करता है और सभी के जन सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ है। कुछ लोग जो सत्ताधारी भू माफियाओं के साथ मिलकर मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। उनके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह बैस, जनार्दन सिंह बैस, श्रवण सिंह बैस, बलवीर सिंह ठाकुर, सत्येंद्र सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह भदौरिया, शीला तोमर, उमा सिंह चौहान, शकुंतला सिंह ठाकुर, संगीता सिंह पवार आदि शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved