img-fluid

अग्निपथ प्रदर्शन पर बोले केजरीवाल: प्रदर्शनकारियों की मांग जायज

June 16, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की नई घोषित (Center’s Newly Announced) अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का विरोध कर रहे (Protest) युवाओं की मांग जायज है (The Demand of Youth is Justified) । केजरीवाल ने कहा कि देश के युवाओं के सपनों को सिर्फ चार साल तक बांधकर रखना सही नहीं है।


जैसा कि देश ने गुरुवार को कई राज्यों में आंदोलन और विरोध देखा, दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर कहा, “सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ विरोध हो रहा है। युवा बहुत नाराज हैं। उनकी मांग एकदम सही हैं। सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए।”

केजरीवाल ने केंद्र से अपील की कि वह युवाओं को सिर्फ चार साल नहीं, बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दें। “केंद्र सरकार से अपील- युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी जि़ंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए। पिछले दो साल सेना में भर्तियां ना होने की वजह से जो ओवरऐज हो गए, उन्हें भी मौका दिया   जाए।”

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा देने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को मंजूरी दी। इस योजना में साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के लगभग 46,000 सैनिकों को तीन सेवाओं में चार साल के अनुबंध में भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को अग्निशामक के रूप में जाना जाएगा। हालांकि, इस घोषणा को पूरे देश में आंदोलन और विरोध का सामना करना पड़ा है।

Share:

  • शिवपुरी में पहली बारिश के दौरान निचली बस्तियों में भरा पानी, लोगों को हुई भारी परेशानी

    Thu Jun 16 , 2022
    शिवपुरी । शिवपुरी में (In Shivpuri) गुरुवार को इस मानसून की पहली बारिश के दौरान (During First Rain) ही कई निचली बस्तियों में (In Lower Settlements) पानी भर गया (Water Filled), जिसके कारण लोगों (People) को भारी परेशानी (Huge Problems) का सामना करना पड़ा (Faced) । शिवपुरी शहर के आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित शासकीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved