
वाशिंगटन। ‘इंस्टाग्राम (Instagram) बच्चों के लिए पहली सिगरेट (first cigarette for kids) जैसा है, इसका लक्ष्य किशोर होने तक उन्हें सोशल मीडिया के नशे (social media addiction) की गिरफ्त में लेना है।’ नए सोशल मीडिया की यह कड़वी परिभाषा अमेरिकी सीनेटर ऐड मार्की (US Senator Ed Markey) ने इंस्टाग्राम ((Instagram) )की मालिकाना कंपनी फेसबुक(Facebook) की ग्लोबल सुरक्षा प्रमुख एन्टीगोन डेविस(Global Security Chief Antigone Davis) से पूछताछ के दौरान कही। इंस्टाग्राम(Instagram) के कारण कम उम्र लड़कियों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ने की खुद फेसबुक (Facebook) की रिपोर्ट सामने आने और ‘इंस्टाग्राम किड्स’ योजना को लेकर सीनेट की कॉमर्स कमेटी ने डेविस से पूछताछ की।
कम उम्र बच्चों के अकाउंट पर खुद फंसा फेसबुक
सांसदों ने पूछा कि क्या फेसबुक 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना प्लेटफार्म इस्तेमाल करने देता है? इसका जवाब डेविस ने नहीं में दिया। पूरक प्रश्न में सांसदों ने कहा, ‘तो फिर उसने 8 साल से 13 साल तक के बच्चों की इंस्टाग्राम व फेसबुक पर गतिविधियों का अध्ययन कैसे किया?’ डेविस के पास इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।
इंस्टा किड्स प्रोजेक्ट फिर शुरू होगा?
कई सांसदों ने सवाल किया : क्या रोका गया इंस्टा-किड्स प्रोजेक्ट फेसबुक फिर शुरू करेगा? डेविस ने सीधा जवाब देने के बदले कहा कि यह निर्णय विशेषज्ञों और फेसबुक अधिकारियों की समिति लेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved