
लद्दाख. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) में छात्रों (students) और पुलिस (Police) के बीच बुधवार को झड़प हो गई. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पर्यावरणविद सोनम वांगुचक (Sonam Wangchuk) भूख हड़ताल पर हैं.
सोनम वांगचुक के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस पर पथराव किया गया. सीआरपीएफ की गाड़ी भी फूंक दी गई. इस दौरान प्रदर्शनकारी बीजेपी के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन कर रही है.
वांगुचक की अगुवाई में लद्दाख की एपेक्स बॉडी लद्दाख के लिए राज्य के दर्ज की मांग कर रही है. सोनम वांगचुक 15 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. आज लद्दाख बंद के बीच बड़ी संख्या में लोग लेह में इकट्ठा हुए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
वांगुचक की अगुवाई में छात्रों की चार मांगें हैं. इस दौरान रैली भी निकाली गई. दरअसल पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना जबकि लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बना था. अब इसी लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है.
कौन सी हैं चार मांगें:-
1) लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए.
2) लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए.
3) लद्दाख में दो लोकसभा सीटों की मांग की गई है.
4) लद्दाख की जनजातियों को आदिवासी का दर्जा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved