img-fluid

भड़काऊ नारे और हथियारों का प्रदर्शन नहीं होगा बर्दाश्त, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर CM योगी के निर्देश

June 26, 2025

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगामी त्योहार मोहर्रम (Moharram), कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) और रथयात्रा के चलते कानून व्यवस्था (Law and Order) को बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. त्योहारों के चलते सीएम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने अधिकारियों के साथ बीती शाम बैठक की, ताकि इन त्योहारों में कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह का कोई भी विवाद सामने न आए.

त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने दिशा-निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने आगामी पर्वों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा, त्योहारों में उल्लास बना रहे, कोई शरारत न पनपे. किसी भी तरह की ऐसी हरकत न हो जिससे हालात खराब हो.


सीएम ने कहा कि श्रावण का पवित्र हिंदू महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त तक मनाया जाएगा, जिसके दौरान कांवड़ यात्रा, श्रावणी शिवरात्रि, नाग पंचमी और रक्षा बंधन मनाया जाता है. इसके साथ ही, जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून से 8 जुलाई के बीच और मुहर्रम 27 जून से 7 जुलाई के बीच होने की उम्मीद है. इसी के चलते सीएम ने त्योहारों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम ने कहा, यह त्योहारों का पूरा समय कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, शिक्षा और आपदा प्रबंधन के मामले में काफी ज्यादा संवेदनशील है. इसलिए, सभी संबंधित विभागों और जिला प्रशासनों को समन्वय और जवाबदेही के साथ काम करना चाहिए.

सीएम ने त्योहारों को लेकर सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा, भड़काऊ नारे, हथियारों का प्रदर्शन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ कौशांबी, इटावा, औरैया की घटनाओं पर मुख्यमंत्री गंभीर हैं. सीएम ने कहा, जातीय संघर्ष फैलाने की साजिश हो रही है. अराजक लोगों को बेनकाब करें.

Share:

  • Moscow : एयरपोर्ट पर हिंसक हुआ शख्स, ईरानी बच्चे को उठाया और फर्श पर पटक दिया, VIDEO वायरल

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्ली. रूस (Russia) में मॉस्को (Moscow) इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) का एक वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viral) हो रहा है, जिसमें एक शख्स बच्चे के साथ हिंसा करता हुआ नजर आ रहा है. कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने बच्चे को पकड़कर फर्श पर फेंक देता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved