
इंदौर। नाइट कल्चर (Night Culture) और बढ़ते अपराधों के ग्राफ की हकीकत जानने के लिए अधिकारी रात को सडक़ों पर नजर आ रही हैं। जहां एक ओर पुलिस चेकिंग अभियान और कांबिंग गश्त चला रही है, वही रात को कलेक्टर (Indore Collector) भी सडक़ों पर निकल पड़े और एक पब में बैठे युवक-युवतियों को देख भडक़ गए। तत्काल पब को सील करने के निर्देश दिए।
दो दिन चली कांबिंग गश्त में डेढ़ हजार से अधिक वारंटियों, गुंडे-बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद कल रात को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के हाथ में ब्रीथ एनालाइजर था। वाहन चालकों को रोककर उनके मुंह के सामने ब्रीथ एनालाइजर अड़ाकर ्अल्कोहल की जांच की। इस दौरान रात को 10 ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे, वहीं कलेक्टर टी इलैयाराजा ने नाइट कल्चर की हकीकत जानने के लिए एबी रोड पर पड़ताल की। पड़ताल के दौरान वे विजय नगर के फीचर्स पब पहुंचे तो रात डेढ़ बजे युवक-युवतियां बैठे मिले। तय समय के बाद भी पब चालू था। इस पर कलेक्टर ने एडीसीपी अमरेंद्र सिंह को फीचर्स पब सील करने के निर्देश दिए
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved