
इंदौर: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र (Tukoganj police station area of Indore) के वल्लभनगर में रहने वाले एक 12वीं कक्षा के छात्र विवेक (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक विवेक (Vivek) को पब्जी गेम (pubg game) खेलने का आदी था. संभवत: उसने इसी गेम के चक्कर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
विवेक घर पर अकेला था, जब परिजन बाहर से लौटे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है. तत्काल परिजनों ने मामले की जानकारी तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) को दी. पुलिस ने परिजनों के बयान भी लिए हैं. परिजनों की मुताबिक विवेक पबजी गेम खेलने का आदी हो गया था. कई बार उसे पबजी गेम खेलने से मना भी किया. वह किसी की बात नहीं सुनता था. संभवत इसी गेम के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. उसका मोबाइल (Mobile) भी जब्त कर लिया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved