img-fluid

Malabar Gold पर फूटा लोगों का गुस्सा, कोर्ट पहुंची कंपनी; जानिए पूरा मामला

October 18, 2025

नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) के मौके पर जहां लोग सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने की तैयारी में हैं, वहीं केरल (Kerala) की जानी-मानी ज्वैलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स लिमिटेड (Malabar Gold & Diamonds) विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर कंपनी के बायकॉट (Boycott) की मांग उठ रही है, जिसकी वजह एक पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर (Pakistani Influencer) से जुड़ा मामला है.

विवाद की शुरुआत सितंबर में हुई, जब कंपनी ने लंदन में अपने नए शो रूम के उद्घाटन के लिए पाकिस्तानी मूल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलीशबा खालिद के साथ प्रमोशन किया था. अलीशबा ने पहले भारत के ऑपरेशन सिंदूर को ‘कायरता भरा कदम’ कहा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मालाबार गोल्ड पर पाकिस्तान समर्थक होने के आरोप लगाए.


इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ कई पोस्ट और वीडियो वायरल हुए. कंपनी का कहना है कि इन पोस्ट्स से उसकी छवि और बिक्री दोनों को नुकसान पहुंचा है. इसी कारण मालाबार गोल्ड ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उसने 442 सोशल मीडिया लिंक्स की सूची दी और मांग की कि झूठी या मानहानिकारक सामग्री हटाई जाए.

हाईकोर्ट ने पिछले महीने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया. जस्टिस संदीप मर्ने की बेंच ने कहा कि कंपनी के खिलाफ झूठी पोस्ट्स को हटाया जाए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे नए पोस्ट पब्लिश न करने के निर्देश दिए. इस बीच हिंदू एक्टिविस्ट विजय पटेल ने दावा किया कि कोर्ट के आदेश के बाद उनका X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में रोक दिया गया है. उन्होंने पोस्ट कर कहा, “मेरे अकाउंट को कोर्ट के आदेश से रोका गया है क्योंकि मैंने भारतीय सेना का समर्थन किया था.”

Share:

  • 'अगर खुद कमा सकती हो तो मदद क्यों चाहिए', दिल्ली हाईकोर्ट ने एलिमनी की मांग ठुकराई

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एक अहम फैसले में कहा है कि तलाक (Divorce) के बाद मिलने वाली एलिमनी (Alimony) हर किसी को अपने-आप नहीं मिलती. कोर्ट ने साफ कहा कि अगर पति (Husband) या पत्नी (Wife) खुद आर्थिक रूप से सक्षम है, तो उसे पैसों (Money) की मदद देने की जरूरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved