
इंदौर। एड्स से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कल एमवाय हॉस्पिटल से जनजागरण रैली निकाली जाएगी । यह रैली कल सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर एमवायएच के मुख्य गेट से रवाना होगी। यह जनजागरण रैली एड्स नियंत्रण समिति द्वारा मेरा स्वास्थ्य-मेरा अधिकार की थीम पर एमवाय हॉस्पिटल से लेकर मधुमिलन चौराहे तक जाकर फिर वापस एमवायएच आएगी। गौरतलब है कि 1 दिसंबर एड्स दिवस से हर साल 15 दिसंबर तक एड्स पखवाड़ा मनाया जाता है।
इस दौरान लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर, रंगोली बनाओ जैसे आयोजन किए जाते हैं और जनजागरण रैली का आयोजन किया जाता है। डॉक्टर शैलेन्द्र जैन के अनुसार इस साल अभी तक 387 मरीज एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 264 पुरुष, 101 महिलाएं, 3 थर्ड जेंडर और 19 गर्भवती महिलाएं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved