
इंदौर। कल ही अग्रिबाण ने मेट्रो रविवार की खबर प्रकाशित की थी और हुआ भी यही। सुबह से कल देर रात तक बड़ी संख्या में पब्लिक मेट्रो सफर के रूप में पिकनिक मनाने पहुंच गई और मेट्रो कॉर्पोरेशन ने 26 हजार यात्रियों द्वारा कल सफर करने की जानकारी दी है। जबकि आज सुबह से भीड़ घट गई और बहुत कम लोग सफर करने पहुंचे, क्योंकि आज वर्किंग-डे भी है। कल संडे की छुट्टी का उपयोग लोगों ने मेट्रो में सफर कर किया। दूसरी तरफ भाजपा देवी अहिल्या पर जारी डाक टिकट, स्मारक सिक्का और मेट्रो स्टेशन का नाम देवी अहिल्या के नाम पर करने की उपलब्धि पर आज शाम 4 बजे जश्र मनाते हुए मिठाई बांटेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार भी व्यक्त किया जाएगा।

भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा, जिला अध्यक्ष किरण सूर्यवंशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि पुण्य श्लोक, लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर डाक टिकट, स्मारक सिक्का और इंदौर मेट्रो ट्रेन के गांधी नगर टर्मिनल का नाम देवी अहिल्याबाई किए जाने पर भाजपा द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, सभी विधायक और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा की उपस्थिति में आज 02 जून को शाम 4 बजे राजवाड़ा चौक पर जश्न मनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त करेंगे। नेताओं ने बताया कि देवी अहिल्याबाई हमारे इंदौर का गौरव है,
अहिल्याबाई की दूरदृष्टि के फलस्वरुप इंदौर का चहुंमुखी विकास सम्भव हुआ है, उनकी 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देवी अहिल्या बाई पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया साथ ही इंदौर मेट्रो के अंतर्गत गांधी नगर टर्मिनल का नाम देवी अहिल्याबाई के नाम पर किया जाना इंदौर के लिए गौरव का विषय है, इस उपलब्धि से इंदौर के सभी नागरिक गौरवांवित हुए हैं, इंदौर को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए आज शाम 4 बजे राजवाड़ा पर जश्न मनाएंगे एवं मिठाई वितरण किया जाएगा। कल रविवार को अवश्य गांधी नगर स्टेशन पर पब्लिक की भीड़ सुबह से देर रात तक लगी रही, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं सहित सभी ने आनंद लिया। खूब फोटो-सेफ्टी खींची, तो रील भी जमकर बनाई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved