
इंदौर। नेहरू पार्क (Nehru Park) स्विमिंग पूल (swimming pool) अब तैराकी का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार (Corruption) की तैराकी का प्रतीक बन चुका है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी बदहाल हालत और बार-बार मरम्मत ने नगर निगम (Municipal council) की नीयत और नीति दोनों को बेनकाब कर दिया है। इसी जनहित के मुद्दे को उजागर करने के लिए आज जिला कांग्रेस सेवादल ने एक अनोखा और तंज भरा प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, शीलू सेन एवं गिरीश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने स्विमिंग पूल में उतरकर मनोरंजन बैंक के नोटों से स्नान कर यह संदेश दिया कि इंदौर नगर निगम जनता के पैसों को किस बेपरवाही से पानी में बहा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पूल में आम नागरिक प्रवेश शुल्क देने से पहले दस बार सोचता है, उसी पूल में सत्ता समर्थित लोग करोड़ों रुपये की मलाई आराम से तैरकर खा रहे हैं। यह पूल सुविधा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का शो-पीस बन गया है।
विवेक खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम ने स्विमिंग पूल को “स्मार्ट सिटी” नहीं, बल्कि “स्कैम सिटी मॉडल” बना दिया है, जहां ठेकेदारों और अफसरों की जेबें भरती हैं और जनता को टूटती टाइलें और जवाबहीनता मिलती है।
शीलू सेन और गिरीश जोशी ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रशासन को आईना दिखाने के लिए है, ताकि जनता समझ सके कि उनके टैक्स का पैसा विकास में नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की गहराई नापने में लगाया जा रहा है।
कांग्रेस सेवादल ने मांग की कि नेहरू पार्क स्विमिंग पूल से जुड़े हर खर्च की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जनता के डूबे पैसों का पूरा हिसाब सार्वजनिक किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह यादव,आनंद जैन कासलीवाल,विभाष शर्मा,रानू मालोरिया,सावन सिलावट,प्रतीक मित्तल,उपस्थित थे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved