
15 हजार से अधिक लोग सडक़ों पर उतरे, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में गूंजा हम सब एक हैं का नारा
इन्दौर। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को शहर में अभूतपूर्व जन आक्रोश (Public outrage) देखने को मिला। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के नेतृत्व में आयोजित इस जन आक्रोश रैली में युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 15 हजार से अधिक नागरिक शामिल हुए। इसे बांग्लादेश के खिलाफ देश का अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है।
देशभक्ति के रंग में रंगी रैली
जन आक्रोश रैली में ढोल-ताशों की गूंज, देशभक्ति गीतों और झांकियों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का उत्साह साफ नजर आया। संतजन विंटेज कार में सवार होकर रैली में शामिल हुए। गन्नू महाराज अपने साथियों के साथ देशभक्ति गीत गाते हुए चल रहे थे। डीजे पर देशभक्ति के गीतों ने पूरे मार्ग को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया। राजबाड़ा पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश की वर्तमान सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों ने मानवता की सारी सीमाएं पार कर दी हैं। इतने कम समय में 15 हजार से अधिक लोगों का एकजुट होना हिंदू समाज की संगठनात्मक शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रमुख मो. यूनुस को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है, लेकिन जिनके शासन में इस तरह की बर्बरता हो रही हो, ऐसे व्यक्ति से नोबेल पुरस्कार वापस लिया जाना चाहिए। आकाश विजयवर्गीय ने स्वीडन की नोबेल कमेटी सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय में हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर कांग्रेस और उसके नेता सडक़ों पर उतर आते हैं, लेकिन बांग्लादेश में पीडि़त हिंदुओं के लिए उनकी चुप्पी सवाल खड़े करती है। अत्याचारों का जवाब दिया जा सकता है।
संतों ने किया एकजुटता का आह्वान
सभा को संबोधित करते हुए पवनदास महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार निंदनीय हैं और अब हिंदू समाज को अपनी सहनशीलता की परीक्षा नहीं देनी चाहिए। राधे-राधे महाराज ने भी हिंदुओं से जागृत होकर संगठित होने और देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की।
पुतला दहन के साथ समापन
रैली के समापन पर राजबाड़ा में बांग्लादेशी प्रमुख मो. यूनुस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतलों का दहन किया गया। इसके साथ ही जन आक्रोश रैली का शांतिपूर्ण समापन हुआ।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved