img-fluid

अब भोपाल में सार्वजनिक शौचालय में जाना पड़ेगा महंगा, नगर निगम ने बढ़ाया चार्ज, कांग्रेस ने किया विरोध

July 19, 2025

भोपाल । भोपाल (Bhopal) में अब आम लोगों को सार्वजनिक शौचालय (Public Toilets) में हल्का होने से लेकर स्नान तक के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। मेयर इन कौंसिल (Mayor in Council) में शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पास होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर खुलकर मैदान में उतर गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) ने पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के शुल्क को 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि लोग महंगाई से पहले ही काफी परेशान हैं। अब इस फैसले के कारण खुले में शौच के लिए मजबूर होंगे। ऐसे में भोपाल की स्वच्छता प्रभावित होगी।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में शुक्रवार को प्रदर्शन किया और फैसले को वापस लेने की मांग की। कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू ने दावा किया कि भोपाल नगर निगम ने सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करने की फीस को छह रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने को मंजूरी दी है। हालांकि नगर निगम सूत्रों ने बताया कि मेयर परिषद ने शुल्क वृद्धि को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है।


कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू ने भोपाल के व्यस्त बाजार छह नंबर के पास सामुदायिक शौचालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भोपाल ने 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। भोपाल में आम लोगों को पांच रुपये में रियायती दर पर खाना मिल रहा है, लेकिन उनको शौच के लिए 10 रुपये देने पड़ रहे हैं जो बहुत ज्यादा है।

कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू ने कहा कि पहले ही महंगाई की मार से जूझ रहे आम लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए 10 रुपये नहीं दे सकते हैं। इस फैसले से खुले में शौच को बढ़ावा मिलेगा और शहर की छवि खराब होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक शौचालय या तो मुफ्त होने चाहिए या फिर दो से चार रुपये का शुल्क लिया जाना चाहिए।

वहीं नगर निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि साफ-सफाई के सामान की लागत बढ़ी है। साथ ही कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए शौचालय का शुल्क बढ़ाया गया है। हम भोपाल की जनता को बेहतरीन व्यवस्थाएं देना चाहते हैं इसलिए शुल्क में इजाफा हुआ है। वैसे भी यह काफी समय से 6 रुपए था।

Share:

  • नग्न महिला की फोटो वाली रिपोर्ट पर बवाल, ट्रंप का बड़ा ऐक्शन; एप्सटीन सेक्स स्कैंडल से कनेक्शन

    Sat Jul 19 , 2025
      नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने एप्सटीन केस(epstein case) को लेकर छापी गई रिपोर्ट को लेकर ऐक्शन(Action on the report) लिया है। उन्होंने मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक और वॉल स्ट्रीट जर्नल पर केस दायर किया है। ट्रंप ने 10 मिलियन डॉलर का यह मुकदमा मियामी की संघीय अदालत में दायर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved