img-fluid

रतलाम से मिल सकेगी कोलकाता के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

September 04, 2025

इंदौर। नवरात्रि, दिवाली और छठपूजा के लिए इंदौर में रहने वाले लोग अपने घरों पर त्योहार मनाने जाते हैं। बसों में भीड़ होने और किराया अधिक होने के कारण लोग ट्रेनों का सहारा लेते हें, लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं मिलती है। रेलवे ने इस बार कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसी को लेकर वडोदरा से सीधे कोलकाता की लंबी दूरी की ट्रेन रेलवे चला रहा है, जो रतलाम रेलवे स्टेशन से मिलेगी।

हालांकि स्पेशल ट्रेन में स्पेशल किराया ही लगेगा। यानि सामान्य किराये से इस ट्रेन में ज्यादा किराया लगेगा। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 03110 वडोदरा-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वडोदरा से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन प्रति गुरुवार को 20.30 बजे एवं प्रस्थान 20.40 बजे होगा, वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 03109 कोलकाता -वडोदरा स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 सितम्बर से 25 नवम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन का कोलकाता से रतलाम आगमन प्रति बुधवार को 14.55 बजे एवं प्रस्थान 15.05 बजे होगा।


यह रहेगा ट्रेन का रूट
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, इदगाह
आगरा, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम,
गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन,
आसनसोल, दुर्गापुर तथा बद्र्धमान स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन में यह रहेगी सुविधा
इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य
डिब्बे होंगे। सामान्य कोच के कारण यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी। 03110 की बुकिंग रेलवे ने शुरू कर दी है।

Share:

  • 133 करोड़ की 15 नई सडक़ें मंजूर... पंचायत भवन भी बनेगा

    Thu Sep 4 , 2025
    45 साल पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रहा सांवेर का पंचायत भवन टूटेगा, शाला भवन के साथ कक्षों का भी निर्माण, ७८ किलोमीटर लम्बाई की बनेंगी सडक़ें इंदौर। सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र में 133 करोड़ की लागत से 78 किलोमीटर लम्बाई की 15 नई सडक़ों को प्रशासकीय मंजूरी मिली है, जिससे 50 से अधिक गांवों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved