
नई दिल्ली । पुलित्जर पुरस्कार विजेता कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू (Sana Irshad Mattoo) को विदेश (abroad) जाने की अनुमित नहीं दी गई. जानकारी के मुताबिक मट्टू को एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने विदेश जाने से रोक दिया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की ओर से उन पर लगाए गए प्रतिबंधों (ban) की वजह से उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
दरअसल, सना इरशाद मट्टू एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और एक फोटोग्राफी एग्जिबिशन में भाग लेने के लिए पेरिस जा रही थीं, लेकिन उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने रोक दिया.
इस घटना के बाद सना इरशाद मट्टू ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ, वह पूरी तरह से अप्रत्याशित था. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं सेरेन्डिपिटी आर्ल्स ग्रांट 2020 के 10 पुरस्कार विजेताओं में शामिल होने पर पुस्तक लॉन्च और फोटोग्राफी प्रदर्शनी के लिए पेरिस जाने वाली थी. फ्रांस वीजा होने के बावजूद मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उड़ान भरने से रोक दिया. सना इरशाद मट्टू ने कहा कि मुझे कोई कारण नहीं बताया गया. सिर्फ इतना कहा गया कि मैं विदेश यात्रा नहीं कर सकती.
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मट्टू को नो-फ्लाई लिस्ट में रखा गया था. इसका मतलब है कि वह विदेश यात्रा नहीं कर सकतीं. हालाांकि इससे पहले भी कुछ कश्मीरी पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों को हवाई अड्डे पर रोका गया था.
इस घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) का अंधाधुंध इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार की आलोचना करने वाले सभी लोगों को परेशान किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved