
पुलवामा । जिले के अवंतीपोरा इलाके से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ काम करने वाले चार ओवर ग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं और चारो आतंकी संगठन अल-बदर से संबंधित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपितों की पहचान लारमोह निवासी यावर अजीज डार पुत्र अब्दुल अजीज डार और सज्जाद अहमद पार्रे पुत्र अब्दुल रहमान पार्रे व दादरसा निवासी अब्दुल मजीद शेख पुत्र आबिद मजीद शेख और गुलजार अहमद डार पुत्र शोपावत अहमद डार के रूप में हुई है। बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अवंतीपोरा के गाँव डडसरा और लारमोह में अल-बद्र संगठन के कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसी आधार पर पुलिस ने सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ की 130 बटालियन की सहायता से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिए, जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चारों ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) निकले। चारों को गिरफ्तार कर उनके घर की तलाशी ली गई तो एके 56 राइफल-01, मेगजीन एके 56-01 एके 56 राउंड-28 राउंड और एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved