img-fluid

पुलवामा: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया

July 11, 2022

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ( Encounter in Pulwama) जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया उनमें एक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकवादी कैसर कोका (Jem kaiser koka) भी था. पुलिस ने यह जानकार दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान चलाने के बाद शुरू हुई. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंद कर ली है और तलाशी अभियान चलाया गया है.


पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया. दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है. अमेरिका निर्मित एक राइफल (एम-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल और सहित अन्य सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.’’ अधिकारी ने कहा कि कोका आतंकवाद से जुड़ी कई घटनाओं में वांछित था.

सूत्रो के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आवंतीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. इस इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने टीम बनाई और इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया. जब सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे तो आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने लगी और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए.

Share:

  • कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर श्वेत पत्र की मांग की

    Mon Jul 11 , 2022
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को भारत-चीन सीमा मुद्दे पर (On India-China Border Issue) केंद्र सरकार से (From Central Government) श्वेत पत्र (White Paper) की मांग की (Demands) । एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved