img-fluid

Pune: शनिवार वाड़ा में नमाज पर विवाद, BJP सांसद ने गोमूत्र से कराया शुद्धिकरण

October 21, 2025

पुणे। पुणे (Pune) ऐतिहासिक किले शनिवार वाड़ा (Shaniwar Wada) में कुछ मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) द्वारा नमाज (Namaz) पढ़े जाने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया। नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी (BJP MP Medha Kulkarni) और कुछ हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) ने उस स्थान का शुद्धिकरण कराया, जिसमें उस जगह को गौमूत्र (Cow Urine) से धोया गया और शिव वंदना की गई। मामले में मेधा कुलकर्णी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार वाड़ा नमाज पढ़ने की जगह नहीं है। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि हमने वहां शिव वंदना और शुद्धिकरण किया। हमने भगवा झंडा फहराने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया। ये लोग कहीं भी नमाज पढ़ते हैं और फिर उसे वक्फ संपत्ति में जोड़ने की कोशिश करते हैं। हिंदू समाज अब जागरूक है।


बता दें कि ये पूरा मामला तब का है जब हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाएं शनिवार वाड़ा के अंदर नमाज अदा कर रही थीं। इस पर भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने नाराजगी जताई और कहा कि यह जगह मराठा साम्राज्य का प्रतीक है और यहां नमाज़ पढ़ना हर पुणेकर के लिए चिंता और आक्रोश की बात है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने भी नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि शनिवार वाड़ा हमारी वीरता का प्रतीक है। अगर हिंदू हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़ें तो मुसलमानों की भावनाएं आहत होंगी। तो नमाज सिर्फ मस्जिद में होनी चाहिए।

हालांकि दूसरी ओर विपक्ष ने भाजपा पर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया। एनसीपी नेता रूपाली पाटिल थोम्बरे ने मेधा कुलकर्णी पर मजहबी तनाव भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा तीन-चार मुस्लिम महिलाओं ने जुमा की नमाज पढ़ ली तो क्या हो गया? हम तो कभी आपत्ति नहीं करते जब ट्रेन या एयरपोर्ट पर गरबा होता है। वारिस पठान ने कहा कि शनिवार वाड़ा एएसआई संरक्षित स्थल है, वहां सभी को जाने का हक है। नफरत से नहीं, मन से शुद्धता लानी चाहिए।

Share:

  • जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच जारी, सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात करेगी असम पुलिस की SIT-CID टीम

    Tue Oct 21 , 2025
    डेस्क। असमिया सिंगर जुबीन गर्ग (Singer Zubeen Garg) की बीते महीने सिंगापुर (Singapore) में असामयिक मौत मामले की जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक असम पुलिस (Assam Police) की एसआईटी/सीआईडी टीम (SIT/CID Team) आज मंगलवार को सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात करेगी। विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved