img-fluid

पंजाब : अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

May 13, 2025

अमृतसर. पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar)  में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों (15 people) की मौत हो गई. जबकि 6 की हालत गंभीर (6 in critical) बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला मजीठा के मड़ई गांव और भागली गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.


अमृतसर (ग्रामीण) एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि इलाके में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य की हालत गंभीर है. एसएसपी ने कहा, “हमें कल रात करीब 9.30 बजे सूचना मिली कि लोग जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं. हमने तुरंत कार्रवाई की और चार लोगों को हिरासत में लिया. हमने मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रभजीत सिंह ने सरगना सप्लायर साहब सिंह का नाम बताया. उन्होंने कहा, “हमने उसे भी पकड़ लिया है. हम जांच कर रहे हैं कि उसने यह शराब किन कंपनियों से खरीदी है.” पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें पंजाब सरकार से नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं. छापेमारी चल रही है और जल्द ही शराब बनाने वालों को भी पकड़ लिया जाएगा. सख्त धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. नागरिक प्रशासन भी इसमें शामिल है और हम घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिन्होंने शराब पी हो सकती है, ताकि और अधिक लोगों की जान बचाई जा सके. इस घटना से पांच गांव प्रभावित हुए हैं.”

मृतकों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक मदद
साक्षी साहनी (डिप्टी कमिश्नर, अमृतसर) ने जहरीली शराब त्रासदी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी. जहरीली शराब से 5 गांवों के प्रभावित होने की रिपोर्ट आई है. सभी गांवों में मेडिकल टीमों को भेज दिया गया है. ऐसे में जिन लोगों में जहरीली शराब के सेवन के लक्षण दिख रहे हैं, उनका भी इलाज किया जा रहा है.

Share:

  • कोहली को टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेस कर सकते हैं ये 5 युवा प्‍लेयर्स, एक का अभी तक डेब्यू भी नहीं

    Tue May 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । क्रिकेट (Cricket)के मैदान पर शायद ही ऐसी कोई चुनौती (challenge)रही हो जो विराट कोहली(Virat Kohli) को विचलित कर सके. हालांकि 2011 के वेस्टइंडीज दौरे पर पदार्पण टेस्ट में फिडेल एडवडर्स ने उन्हें खास परेशान किया, लेकिन कोहली ने उससे निपटने का तरीका तलाशने में देर नहीं की. टेस्ट क्रिकेट में वह मनचाहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved