img-fluid

पंजाब : फिर रॉकेट लॉन्चर से हमला, इस बार थाना सरहाली को बनाया निशाना, पूरा इलाका सील

December 10, 2022

तरनतारन (पंजाब) । तरनतारन के थाना सरहाली (Police Station Sarhali) में शुक्रवार रात एक बजे के करीब रॉकेट लॉन्चर (rocket launcher) से हमला हुआ। हालांकि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन थाना सरहाली की बिल्डिंग (building) को क्षति पहुंची है। माना जा रहा है कि पहले यह कहीं और गिरा और बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया। मसलन पहले गेट या पिलर को टारगेट किया और उसके बाद यह बिल्डिंग की तरफ आया।


इस अटैक के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। गौरतलब है कि यह वही जगह है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है।

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी इस मामले को कंफर्म किया है। आशंका जताई जा रही है कि डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस के कार्यालय में जिस तरह से हमला हुआ था यह वैसा ही हमला है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमले में थाने के एक हिस्से में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए। जहां से शीशा टूटा है, उस जगह को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है।

Share:

  • Vidyut Jammwal एक्शन फिल्मों के लिए हैं मशहूर, तीन साल की उम्र से सीखना शुरू कर दिया था मार्शल आर्ट

    Sat Dec 10 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड के सबसे फिट और हैंडसम अभिनेताओं में विद्युत जामवाल का नाम भी शुमार किया जाता है। विद्युत हर साल 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। फैंस के बीच विद्युत अपनी बेहरीन फिजीक और खतरनाक स्टंट की वजह से मशहूर हैं। अभिनेता के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें। विद्युत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved