img-fluid

पंजाब : करतारपुर कॉरिडोर के पास धूसी बांध टूटा, रावी नदी का पानी डेरा बाबा नानक के पास के गांवों-शहरों में घुसा

August 27, 2025

करतारपुर. पंजाब (Punjab) में कई दिनों से बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है. यहां भी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरदासपुर ज़िले के सीमावर्ती इलाकों में कल देर रात रावी नदी (river Ravi) का बहाव तेज़ हो गया. इससे डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर श्री करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल धुसी बांध (Dhusi dam) टूट गया. पाकिस्तान के सीमा पर बने करतारपुर कॉरिडोर के पुल के नीचे पानी तेज धारा में बह रहा है. आस-पास के कई गाँवों में भी पानी घुस गया है. धूसी बांध टूटने से पूरी कृषि भूमि भी जलमग्न हो गई है.

डेरा बाबा नानक शहर भी जलमग्न
यहां रात में कई घरों में पानी घुस गया और डेरा बाबा नानक शहर भी जलमग्न हो गया. लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. संगरूर में भारी बारिश से तोलावाल गांव में तबाही का आलम दिखा. कई घरों की छत गिर गई है. पीड़ित लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान में भी बाढ़-बारिश से स्थिति दयनीय बनी हुई है. वहां का पानी भारतीय सीमा में भी प्रवेश कर रहा है, जो यहां की स्थिति को और बिगाड़ रहा है. बॉर्डर से सटे गांवों में हालात और भी खराब है. करतारपुर भी पाकिस्तान सीमा से सटा इलाका है.


पंजाब के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गई है और सतलुज, ब्यास और रावी नदियां तथा मौसमी छोटी नदियां उफान पर हैं. कई गांव और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. मंगलवार को कई जिलों में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों और सेना की टीमों ने निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

गुरदासपुर समेत 7 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों तथा मौसमी नालों में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने से पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है, जिससे इन नदियों के किनारे बसे बड़े पैमाने पर कृषि भूमि और गांव जलमग्न हो गए हैं. सबसे अधिक प्रभावित गांव पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर और होशियारपुर जिलों में हैं.

Share:

  • 'चामुंडेश्वरी माता केवल हिंदुओं की नहीं, सबकी देवी हैं', डीके शिवकुमार के बयान पर विवाद

    Wed Aug 27 , 2025
    बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति में जब से कांग्रेस (Congress) सरकार सत्ता में आई है, उसी समय से डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) लगातार विवादों में घिरते नजर आते रहते हैं। हाल ही में चामुंडेश्वरी माता (Chamundeshwari Mata) के एक कार्यक्रम यानि मैसूर दशहरा का बानु मुश्ताक नाम की लेखिका से उद्घाटन कराया गया। इस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved