
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के रोपड़ रेंज के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर (Harcharan Singh Bhullar) को सीबीआई ने छापेमारी के बाद कोर्ट में पेश किया था. भुल्लर को चंडीगढ़ में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा.
रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप व्यापारी ने आरोप लगाया था की भुल्लर ने उनसे अपने बिचौलिए के जरिए 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. स्क्रैप व्यापारी ने कहा था कि उसे धमकाया गया था कि अगर उसने रिश्वत नहीं दी तो उसे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा. स्क्रैप व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से की. जिसके बाद सीबीआई ने चंडीगढ़ स्थित भुल्लर के घर और मोहाली में स्थित उनके ऑफिस पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान सीबीआई को भुल्लर के पास से करोड़ों रुपये कैश, ज्वैलरी, लग्जरी घड़ियां मिली थीं.
सीबीआई की 52 सदस्यीय टीम ने एक साथ हरचरण सिंह भुल्लर के ऑफिस और कोठी पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. डीआईजी की कोठी से 7 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए थे. यह कैश तीन बैग और दो अटैची में भरा हुआ था. इतना कैश गिनने के लिए सीबीआई की टीम को 3 नोट गिनने वाली मशीनें बुलानी पड़ीं. कैश के अलावा डीआईजी की कोठी से लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब, एक रिवॉल्वर और करीब डेढ़ किलो सोने के जेवर भी बरामद हुए.
पुलिस ने शुक्रवार को डीआईजी भुल्लर को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया था. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल उनके पास से जो संपत्ति बरामद हुई है उसकी जांच की जा रही है. साथ ही स्क्रैप व्यापारी की शिकायत के आधार पर डीआईजी भुल्लर के बिचौलियों और अन्य अफसरों पर भी नजर रखी जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved