
चंडीगढ़। केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) के कृषि कानूनों (Agricultural laws) के विरोध(Protest) में करीब चार महीनों से किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan In Punjab) चल रहा है। शनिवार को पंजाब के मलोट शहर में प्रदर्शन कर रहे किसान उग्र हो गए। नाराज किसानों के एक ग्रुप ने अबोहर से बीजेपी विधायक अरुण नारंग के साथ धक्का-मुक्की की और कथित तौर पर उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उन्हें दौड़ा लिया। नारंग के समर्थकों ने कहा कि विधायक पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। उनके कपड़े प्रदर्शनकारियों ने फाड़ दिए, उन पर काली स्याही भी फेंकी। हालात को देखते हुए बीजेपी नेता तुरंत वहां से चले गए। विधायक के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved