img-fluid

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरु कर दी पंजाब सरकार ने

September 25, 2025


चंडीगढ़ । पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Health Insurance Scheme) शुरु कर दी (Has Launched) । इसके अंतर्गत हर नागरिक को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा ।


मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में यह योजना पंजाब को एक नई दिशा में ले जाने वाली साबित होगी। राज्य के 3 करोड़ निवासियों के लिए शुरू हुई इस महत्वाकांक्षी पहल का औपचारिक शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने किया। डॉ. बलबीर सिंह ने इस दिन को पंजाब के लिए ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह पहल पूरे देश के लिए मिसाल बनेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब अब पहला ऐसा राज्य बन गया है जो हर नागरिक को, उसकी आय चाहे कुछ भी हो, 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराता है। आने वाले दिनों में इस योजना को पूरे राज्य में लागू किया जाएगा, जिससे हर पंजाबी परिवार सुरक्षित और निश्चिंत महसूस कर सकेगा।

इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके तहत लाभार्थी न सिर्फ सभी सरकारी अस्पतालों बल्कि 500 से अधिक सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकेंगे। इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी, जिससे लोगों को बड़े से बड़े ऑपरेशन और इलाज के लिए अपनी संपत्ति बेचने या कर्ज लेने की मजबूरी नहीं होगी।
पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी तरह आसान रखी गई है। सिर्फ वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर कोई भी नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकता है। इसमें किसी भी तरह की आय सीमा नहीं रखी गई है, जिससे समाज के हर वर्ग तक यह योजना पहुंच सके।

योजना के तहत 2300 से अधिक स्वास्थ्य पैकेज शामिल किए गए हैं जिनमें कैंसर, हृदय रोग, किडनी और लीवर की बीमारियों से जुड़ी जटिल सर्जरी से लेकर सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं और दुर्घटनाओं से संबंधित उपचार भी शामिल हैं। पंजाब सरकार का यह कदम हर परिवार के लिए राहत और सुरक्षा की नई गारंटी है। मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब अब स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पूरे देश को नई दिशा दिखा रहा है।

Share:

  • MP: जिला पंचायत कार्यालय में CEO कक्ष की छत गिरी, बाल-बाल बचे कर्मचारी

    Thu Sep 25 , 2025
    रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिला पंचायत कार्यालय (Rewa District Panchayat Office) में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर के कक्ष की छत की सीलिंग अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित बच निकले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved