
चंडीगढ़ । पंजाब राज्य (Punjab State) में अब किसानों (Farmers) के लाभ के लिए कपास (Cotton) पर ‘आढ़तियों’ का कमीशन 2.5 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। यह कहना है पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Agriculture Minister of Punjab Kuldeep Singh Dhaliwal) का। उन्होंने कहा कि धान और गेहूं की तुलना में अनाज मंडियों में कपास के मामले में ऐसा कोई खर्च नहीं है। धान और गेहूं की फसलों पर सफाई, भरने, तौलने और परिवहन पर खर्च होता है।
इस दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य में कपास के कई कारखाने बंद होने के कगार पर हैं या कुछ नुकसान के कारण बंद भी हो गए हैं। उन्होंने मंत्री से राज्य में कपास की फसल को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ कदम उठाने का भी आग्रह किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved