
डेस्क। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंजाब (Punjab) में आई भयावह बाढ़ (Floods) से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों (Farmers) के लिए मदद की घोषणाएं कीं। भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि फसलों (Crops) के नुकसान (Losses) के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ (Acre), मवेशियों (Cattle) के नुकसान के लिए 37,500 रुपये और गाद निकालने के लिए 7,200 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रिमंडल ने 8 सितंबर को राज्य में बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने का फैसला किया था।
भगवंत मान ने आज कहा कि फाज़िल्का और फिरोजपुर क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए 4.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को दिवाली से पहले फसलों, मवेशियों और घरों के नुकसान के लिए चेक बांटना शुरू कर देंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस महीने की शुरुआत में पंजाब कैबिनेट ने ‘जिसदा खेत, उसकी रेत’ नामक एक योजना को भी मंजूरी दी थी, जिसके तहत किसानों को बाढ़ के बाद अपने खेतों में जमा रेत निकालने और बेचने की अनुमति दी गई थी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि नकली या घटिया बीज बेचने वाले निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ सख्त दंड और जुर्माना लगाया जाएगा, जिसे सुनिश्चित करने के लिए बीज (पंजाब संशोधन) अधिनियम लाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सिर्फ सरकार द्वारा प्रमाणित कीटनाशक ही बेचे जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली मुलाकात के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कल शाम 5 बजे के बाद, मैं पंजाब के नुकसान के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने जा रहा हूं और पंजाब की खुले दिल से मदद करने के लिए उनके सामने हर संभव बात रखूंगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved