img-fluid

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी किये गए अस्पताल दाखिल

June 14, 2025


शिमला । पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी (Punjab Governor Gulab Chand Kataria and his Wife) अस्पताल दाखिल किये गए (Admitted in Hospital) ।


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला दौरे पर पहुंचे पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी अनीता कटारिया की तबीयत गुरुवार देर रात अचानक बिगड़ गई। दोनों को इलाज के लिए शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) लाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया था, लेकिन देर रात दोबारा तबीयत खराब होने के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. प्रवीण भाटिया के मुताबिक, लेडी गवर्नर को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। उन्हें शुगर और अस्थमा की भी शिकायत है। रात करीब 9 बजे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद 10 बजे छुट्टी दे दी गई, लेकिन रास्ते में तबीयत फिर बिगड़ने पर 10:30 बजे वापस आईजीएमसी लौटना पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने भी इसी दौरान अपना रूटीन चेकअप कराया।

शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आईजीएमसी पहुंचे और दोनों की कुशलक्षेम जानी। डॉक्टरों के अनुसार, अब दोनों की हालत स्थिर है और शुक्रवार सुबह 10:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि गुलाब चंद कटारिया राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं। वे पूर्व में राजस्थान सरकार में गृह मंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं। असम के राज्यपाल के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं।

Share:

  • विमान हादसे की वजह आई सामने, सरकार ने जांच के लिए दी 3 महीने की डेडलाइन

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली: 12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए भीषण विमान हादसे (Plane accidents) को लेकर शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मंत्रालय ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद केवल 650 फीट की ऊंचाई तक ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved