
चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) की मान सरकार (Mann government) ने जेलों (Prisons) में भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. जिसके तहत राज्य के 25 जेलों (25 jails) के अधिकारियों को सस्पेंड (suspended) कर दिया गया है. ये सभी अधिकारी जेल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे थे और तमाम नेटवर्क में शामिल थे. इन सभी के खिलाफ सरकार को कई शिकायतें भी मिली थी.
वहीं, जानकारों का कहना है कि सरकार के इस एक्शन से भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क को ख़त्म करने में मदद मिलेगी. क्योंकि इन अधिकारियों से जेल में भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क से जुड़े गैंग के लोगों को मदद मिलती थी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक जेलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
सरकार ने 25 जेलों के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद अब जेलों के कामकाज में सुधार आएगा. क्योंकि इन अधिकारियों से जेल में भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क से जुड़े गैंग के लोगों को मदद मिलती थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved