
चंडीगढ़ । पंजाब के मोगा में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस व अकाली दल कार्यकर्ताओं के बीच हुई खूनी झड़प हो गयी। इसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने नौ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोगा स्थित शहीद भगत सिंह नगर वार्ड नंबर नौ में कांग्रेस उम्मीदवार परमजीत कौर सिद्धू तथा अकाली दल की तरफ से कुलविंदर कौर चुनाव मैदान में हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात कुलविंदर कौर चुनाव प्रचार करके लौट रही थीं तो कांग्रेस उम्मीदवार परमजीत कौर के पति नरिंदरपाल सिंह सिद्धू अपने समर्थकों समेत वहां आ गए और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान दोनों तरफ से गाड़ियों पर भी पथराव शुरू कर दिया गया। इस हंगामे के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के बेटे ने दो व्यक्तियों पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें जगदीप सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हरमंदर सिंह गिल नामक घायल व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा छह लोग घायल बताये जा रहे हैं ,जिनका इलाज चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved