img-fluid

क्वालीफायर 2 में पंजाब और मुंबई ने की ये गलती, कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

June 02, 2025

नई दिल्‍ली । IPL 2025 के क्वालीफायर 2(Qualifier 2) को जीतकर फाइनल में प्रवेश(Entering the finals) करके पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के खिलाड़ी जरूर जश्न में डूबे(immersed in celebration) होंगे, लेकिन उनके होश तब ठिकाने लग गए होंगे, जब उनको ये पता लगा होगा कि कप्तान समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगा है। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दुख उस समय दोगुना हो गया होगा, जब उनको पता चला होगा कि कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों को सजा मिली है और उन पर मोटा जुर्माना लगाया गया है। दोनों टीमों ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। ये मैच बारिश से बाधित था, जो एक बजकर 41 मिनट पर खत्म हुआ। हालांकि, मैच लेट से भी शुरू हुआ था।


दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने धीमी ओवर गति बनाए रखी। इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान और सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है। कप्तान के अलावा खिलाड़ी इसलिए लपेटे में आए हैं, क्योंकि टीमों ने एक से ज्यादा बार इस सीजन में स्लो ओवर रेट बनाए रखा। पंजाब किंग्स को दूसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया, जबकि मुंबई ने तीसरी बार इस सीजन ये अपराध किया है।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 24 लाख का जुर्माना लगा है, जबकि टीम के बाकी सदस्यों पर 6-6 लाख या 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना बीसीसीआई ने ठोका है। इम्पैक्ट प्लेयर को भी यही सजा मिली है। मुंबई इंडियंस को तीसरी बार स्लो ओवर रेट की सजा मिली है। ऐसे में हार्दिक पांड्या पर 30 लाख का जुर्माना लगा है, जबकि टीम के बाकी सदस्यों को 12 लाख या 50 फीसदी मैच फीस भरनी होगी। इस तरह एमआई के लिए ये दुख दोगुना है, क्योंकि वे मुकाबला भी हार गए और 19वें ओवर में ही मैच खत्म हो गया था।

Share:

  • MP : सॉल्वर से दिलवाया एग्जाम! पुलिस भर्ती में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

    Mon Jun 2 , 2025
    भोपाल. लंबे समय तक विवादों में रही एमपी (MP) की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब साल 2023 में हुई मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा में एक नया घोटाला (scam) सामने आया है. फिल्म मुन्नाभाई की तर्ज पर नकली अभ्यर्थी जिसे सॉल्वर (Solver ) कहा जाता है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved