
अमृतसर । पंजाब पुलिस (Punjab Police) की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (Counter Intelligence Wing) ने तीन ड्रग तस्करों (Drug smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया है और उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन और 4.45 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. यह जानकारी खुद पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को दी.
जानकारी के अनुसार, डीजीपी यादव ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों की पहचान हुसनप्रीत सिंह, करणदीप सिंघा उर्फ मन्ना और मनिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो सभी अमृतसर के निवासी हैं. पुलिस ने बड़ी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद करने के अलावा आरोपियों के दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं.
डीजीपी ने कहा कि अमृतसर में एक काउंटर इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली थी कि करणदीप और मनिंदर को हाल ही में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन का उपयोग करके गिराई गई हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली है, जिसे वे हुसनप्रीत को सप्लाई करने जा रहे थे.
अधिकारी ने बताया कि सूचना के अनुसार, करणदीप और मनिंदर एक सफेद स्कूटर पर अमृतसर-अटारी रोड पर पंजाबी बाग पैलेस के पास तस्करी का सामान हुसनप्रीत को देने आने वाले थे, जो काले रंग की मोटरसाइकिल पर आने वाला था.
डीजीपी यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पंजाबी बाग पैलेस के पास एक विशेष चेक-पोस्ट लगाया था. वहीं आरोपियों के कब्जे से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की गई और बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि रैकेट में शामिल पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों की पहचान करने के लिए इस मामले में जांच जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved