img-fluid

पंजाब पुलिस ने 5 किलो हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ तीन तस्कर दबोचे, ड्रोन से पाकिस्तानी तस्कर पहुंचा रहे खेप

December 06, 2024

अमृतसर । पंजाब पुलिस (Punjab Police) की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (Counter Intelligence Wing) ने तीन ड्रग तस्करों (Drug smugglers) को गिरफ्तार (Arrest) किया है और उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन और 4.45 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है. यह जानकारी खुद पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को दी.

जानकारी के अनुसार, डीजीपी यादव ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों की पहचान हुसनप्रीत सिंह, करणदीप सिंघा उर्फ ​​मन्ना और मनिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो सभी अमृतसर के निवासी हैं. पुलिस ने बड़ी मात्रा में हेरोइन और ड्रग मनी बरामद करने के अलावा आरोपियों के दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं.


डीजीपी ने कहा कि अमृतसर में एक काउंटर इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली थी कि करणदीप और मनिंदर को हाल ही में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन का उपयोग करके गिराई गई हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली है, जिसे वे हुसनप्रीत को सप्लाई करने जा रहे थे.

अधिकारी ने बताया कि सूचना के अनुसार, करणदीप और मनिंदर एक सफेद स्कूटर पर अमृतसर-अटारी रोड पर पंजाबी बाग पैलेस के पास तस्करी का सामान हुसनप्रीत को देने आने वाले थे, जो काले रंग की मोटरसाइकिल पर आने वाला था.

डीजीपी यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पंजाबी बाग पैलेस के पास एक विशेष चेक-पोस्ट लगाया था. वहीं आरोपियों के कब्जे से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद की गई और बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि रैकेट में शामिल पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों की पहचान करने के लिए इस मामले में जांच जारी है.

Share:

  • Indore : बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनने के बाद सुनार को बेच रहे थे तीन स्नैचर्स, चारों आरोपी गिरफ्तार

    Fri Dec 6 , 2024
    इंदौर । इंदौर (Indore) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने तीन स्नैचर्स (Snatchers) व एक सुनार (Goldsmith) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पूरा मामला एरोड्रम थाना का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों स्नैचर्स ने मंदिर दर्शन करने जा रही, बुजुर्ग महिला के गले से चेन स्नैचिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved