
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतसर में दो आतंकियों को गिरफ्तार (Arrested) करके उनके कब्जे से तीन हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपये और एक कार बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि फिरोजपुर जिला (Firozpur District) के गांव बैरके निवासी प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू तथा फिरोजपुर के ही सदर थानातंगर्त गांव अलिके निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा कार से पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने गुरुवार की सुबह मकबूलपुरा इलाके (Maqboolpura locality) में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार रोककर तलाशी लेने पर उसके अंदर से तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किए।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी (Indian currency) भी बरामद की। पुलिस को संदेह है कि उक्त आरोपित जम्मू-कश्मीर के किसी आतंकी संगठन से ग्रेनेड लेकर आ रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved