img-fluid

Punjab: जेलों में बढ़ाई सुरक्षा, मूसेवाला की हत्या के बाद बड़ी घटना की आशंका

June 06, 2022

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) की कुछ जेलों में सुरक्षा बढ़ाई (Security beefed up in jails) गई है। खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को चेताया है कि अपराधी कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों (big gangsters and terrorists) के जेल से भागने का प्लान बना रहे हैं। मंत्रालय ने अपने पत्र में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International-BKI) का जिक्र किया है। खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है, जब राज्य में एक के बाद एक कई बड़ी घटनाएं हुई हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, MHA ने पत्र में कहा है कि कि वांछित गैंगस्टर-टैरेरिस्ट हरविंदर सिंह रिंदा ने ‘कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए’ पंजाब में जेलब्रेक का प्लान बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।’


माना जा रहा था कि विदेश में बैठे गैंगस्टर्स ने स्थानीय अपराधियों के जरिए कथित तौर पर पंजाब में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है। इसमें 14 मार्च को कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हत्या, 9 मई को पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय पर RPG हमला और 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटनाएं शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार, SIB (MHA) के संयुक्त निदेशक की तरफ से पंजाब पुलिस DGP को लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘एक भरोसेमंद इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पंजाब में आने वाले दिनों में जेलब्रेक का प्लान बनाया है।’

पत्र के अनुसार, ‘पंजाब में साथियों के इस्तेमाल के अलावा इस बात की भी आशंका है कि रिंदा अपने प्लान में जिहादी तत्वों को शामिल कर सकता है। संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।’

रिंदा एक वांछित अपराधी है, जिसे BKI के प्रमुख वाधवा सिंह का करीबी माना जाता है। यह भी माना जाता है कि उसे पाकिस्तान में ISI सुरक्षा दे रही है। शक है कि रिंदा फर्जी पासपोर्ट हासिल कर नेपाल के जरिए पाकिस्तान पहुंच गया।

Share:

  • UP: कानपुर के बाद आगरा में पथराव, बाइक की मामूली टक्कर के बाद दो समुदाय भिड़े

    Mon Jun 6 , 2022
    आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर के बाद (After Kanpur) अब आगरा (now Agra) में बाइक की मामूली टक्कर (minor bike collision) के बाद दो समुदाय (two communities) भिड़ गए और जमकर पथराव हुआ. पथराव ताजगंज के बसई खुर्द इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि बसई खुर्द इलाके की सड़क बनाई जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved