img-fluid

योगराज सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिलाओं पर की टिप्‍पणी से ऐक्‍शन में महिला आयोग

January 14, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Former Indian Cricketer Yuvraj Singh)के पिता योगराज सिंह(Father: Yograj Singh) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। खबर है कि महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी (Comments made about women)के चलते पंजाब महिला आयोग ऐक्शन (punjab women commission action)में आ गया है। फिलहाल, उनके बयानों की जांच की जा रही है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कह दिया था कि अगर महिलाओं को सत्ता मिलती है, तो वह सब तबाह कर देंगी। इस दौरान उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी का जिक्र भी किया था।

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को आयोग के अध्यक्ष राज गिल ने कहा कि पैनल सिंह के बयान के बारे में जानकारी जुटा रहा है। सिंह ने यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू के दौरान आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि घर का प्रमुख हमेशा पुरुष को होना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘अगर पुरुष नहीं है, तो वहां मां को जिम्मा संभालना चाहिए।’


जब सवाल किया गया कि क्या पति के होते हुए भी महिला घर की प्रमुख हो सकती है, तो इसपर सिंह ने कहा था, ‘इंदिरा गांधी ने यह देश चलाया। उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया। यह कहते हुए दुख होता है।’

उन्होंने कहा था, ‘आप किसी भी महिला को घर चलाने के लिए कहो, तो वह इसे बर्बाद कर देंगी। महिलाओं को कभी भी ताकत मत दो। उन्हें प्रेम, सम्मान दो।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप उन्हें सत्ता दे दोगे, तो वह सब कुछ तबाह कर देंगी। मैंने यह देखा है। अगर आप महिलाओं को ताकत देंगे, तो वह सबकुछ अपने लिए रख लेंगी।’ उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हुई थी।

योगराज सिंह का क्रिकेट करियर

क्रिकबज के आंकड़े बताते हैं कि 1980-81 के समय सिंह का चयन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए हुआ था। उन्होंने अपने करियर में कुल 1 टेस्ट मैच खेला, जिसमें 1 विकेट लिया और 63 रन बनाए। वहीं, 6 एक दिवसीय मैचों में महज 4 विकेट लिए और 5 पारियों में 244 रन बनाए।

Share:

  • भोपाल : तीन युवकों ने जानबूझकर फॉर्च्यूनर से कार को मारी टक्कर, दुर्घटना दिखाने कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

    Tue Jan 14 , 2025
    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में तीन युवकों (Youths) ने अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी (Fortuner SUV) से एक हैचबैक कार (Hatchback Car) को जोरदार टक्कर मारकर सड़क किनारे पलटा दिया, जिसमें 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपियों ने जानबूझकर मारी गयी टक्कर को दुर्घटना दिखाने की भी कोशिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved