img-fluid

दिलजीत दोसांझ की पत्नी बनकर चर्चा में हैं पंजाबी गायिका निशा

March 24, 2024
मुंबई (Mumbai)। दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन (International singer Ed Sheeran) के साथ दिलजीत की स्पेशल परफॉर्मेंस (Diljit’s special performance) ने खूब वाहवाही लूटी थी। इस बीच, दिलजीत के बारे में एक खबर जो इस समय वायरल हो रही है, वह यह है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और उनका एक बेटा भी है। सिर्फ दिलजीत का ही नहीं पंजाबी सिंगर के साथ शादी की फोटो भी वायरल हुई थी। आखिरकार इस वायरल फोटो वाली सिंगर ने इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है।


जिस सिंगर के साथ दिलजीत की फोटो वायरल हुई थी उनका नाम निशा बानो है। निशा और दिलजीत की शादी की फोटो खूब वायरल हुई थी। निशा ने वायरल हो रही पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि कोई इस फोटो के बारे में मुझसे तो पूछे, लेकिन नहीं, उन लोगों ने तो मुझे किसी और की बीवी बता दिया है। अब ये फोटो वायरल हो रही है और मुझे कई लोग अपनी पोस्ट में टैग भी कर रहे हैं। लेकिन पंजाबियों को तो पता है कि मैं पत्नी हूं समीर माही की। लेकिन उन बॉलीवुड वालों को ये बात कौन समझाए। अपनी इस पोस्ट में निशा ने अपने सिंगर पति समीर माही को भी टैग किया है।ऐसे शब्दों में पंजाबी गायिका निशा बानो ने दी प्रतिक्रिया। माना जा रहा है कि दिलजीत और निशा की फोटो किसी शादी की नहीं बल्कि किसी इवेंट में ली गई है। दिलजीत की शादी की ये खबर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के एक पुराने इंटरव्यू की वजह से फैली। कियारा ने अपने इंटरव्यू में मजाक में कहा कि दिलजीत ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इसके बाद लोगों ने मामले की जांच की तो उन्हें ये फोटो मिल गई।

Share:

  • Mathura: पांच हजार साल से बरसाना के बहनोई हैं नंदगांव के हुरियारे

    Sun Mar 24 , 2024
    मथुरा (Mathura)। बरसाना के श्रीलाडलीजी मंदिर (Shri Ladliji Temple of Barsana) में लड्डूमार होली (Laddumar Holi Joy) हर्षोल्लास के साथ खेली गई। देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया। बरसाना मंदिर परिसर (Barsana Temple Complex) में नंदगांव और बरसाना (Nandgaon and Barsana) गोस्वामी समाज के लोगों ने समाज गायन किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved