
नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा (Punjabi singer Rajveer Jawanda) का हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक्सीडेंट हो गया है. राजवीर पंजाबी सिनेमा में एक बड़ा नाम हैं. एक्सीडेंट के बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी से शिमला की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सामने से एक आवारा पशु उनकी गाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बीच, हिमाचल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पंजाबी गायक और बाकी कलाकारों का मोहाली के अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी है. अब तक गायक कुलविंदर बिल्ला और सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं राजवीर के फैंस भी हादसे की खबर से हैरान हैं. वो लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं राजवीर के परिवार ने भी इस मुश्किल की घड़ी में सभी से पेशेंस रखने की मांग की है.
आपको बता दें, राजवीर ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘आजकल पागल लोग मिलते नहीं, दुनिया बड़ी समझदार है” और “मैंने तुम्हें सुंदर कंगन बनाने को दिए हैं, उन पर तुम्हारा नाम लिख देना…” जैसे कई अन्य गाने शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. उन्होंने Mindo Taseeldarni और मल्टी स्टारर फिल्म ‘Subedar Joginder Singh’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved