img-fluid

पंजाबी सिंगर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा हटने के बाद हुआ हादसा

May 29, 2022

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (punjabi singer sidhu moosewala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव (Jawaharpur Village of Mansa) में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मूसेवाला की मौत से पंजाब में सनसनी फैल गई है। मूसेवाला के दो साथी घायल हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था। जानकारी के मुताबिक पहले गायक के पास करीब 10 गनमैन थे लेकिन मान सरकार ने इनकी संख्या कम कर दी थी। काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।


मूसेवाला ने पंजाब के मानसा से कांग्रेस की टिकट (Congress ticket) पर चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हे करारी हार का सामना करना पड़ा था। आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला ने मूसेवाला को 63323 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। 2021 में चुनाव से ठीक पहले मूसेवाला ने कांग्रेस ज्वाइन की थी। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हे यूथ आइकन बताया था।

Share:

  • दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम पर वकील को धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

    Sun May 29 , 2022
    नई दिल्ली । खुद को दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) बता कर दिल्ली के एक वकील (Lawyer of Delhi) को धमकी देने वाले (Threatened) एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ (Against Unknown Person) स्पेशल सेल की आईएफएसओ इकाई (IFSO Unit) में प्राथमिकी दर्ज की गई (FIR Registered) । एक वरिष्ठ पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved