img-fluid

पंजाबी गायिका सुनंदा पहुंची बाबा महाकाल के दरबार, कहा- भस्म आरती में जो…

March 18, 2025

उज्जैन। गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा आज श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती में शामिल हुईं। महाकालेश्वर मंदिर में उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठक भस्मारती देखी। भस्मारती के बाद बाबा महाकाल का पूजन किया जो पं. आकाश पुजारी ने करवाया।

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि पंजाबी और हिंदी गीत गायिका व अभिनेत्री सुनंदा शर्मा भस्मारती में परिवार समेत शामिल हुईं। उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और चांदी द्वार से जलाभिषेक भी किया। भस्मारती के दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दीं।


बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि भस्मारती में उन्हें जो अनुभव हुआ, उसे वे शब्दों में नहीं बयां कर सकतीं। उन्होंने कहा, जो भी था, वह काफी अच्छा था और इससे मुझे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई है। मैंने इस आरती के बारे में जितना सुना था, उससे कहीं अधिक महसूस किया है। मैं पहली बार बाबा महाकाल के दरबार में आई हूं।

सुनंदा शर्मा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनके कई गाने सुपरहिट हैं। सुनंदा शर्मा ‘मेरी मम्मी नू पसंद’ और ‘जानी तेरा ना’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पंजाबी गानों के साथ-साथ हिंदी गाने भी गाए हैं। सुनंदा शर्मा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। वहीं, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी मेहमान बनकर जा चुकी हैं।

Share:

  • ED ने लालूप्रसाद यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए भेजा समन

    Tue Mar 18 , 2025
    नई दिल्ली. नौकरी (job) के बदले जमीन (land) के मामले में राजद प्रमुख (RJD chief) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब ईडी (ED) ने इस मामले में पूछताछ के लिए लालू प्रसाद को समन जारी किया है। ईडी ने लालू यादव को 19 मार्च को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved