img-fluid

पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी ने सीएम को पत्र लिख किया पिता का बचाव, मां को बताया मानसिक बीमार

September 29, 2020
भोपाल। पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद सुर्खियों में आए आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी देवांशी गौतम अपने पिता के बचाव में सामने आई है और उसने अपनी मां को मानसिक बीमार बताया है। इस संबंध में पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी ने सीएम शिवराज को पत्र भी लिखा है।
पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी देवांशी गौतम ने मंगलवार को पिता के बचाव में सीएम को पत्र लिखा है। पत्र में उसने कहा कि मेरी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पिता को काफी मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। मेरे पिता पर लगाए गए आरोप सही नहीं है। पापा की मदद करें। पत्र को डीजीपी और गृहमंत्री को भी भेजा गया है। हालांकि पत्र को लेकर एडीजी जैन का कहना है कि इस पत्र का मामले से कोई लेना-देना नहीं है। अगर उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो भी किसी को उनसे मारपीट का अधिकार नहीं मिल जाता है। हम लगातार शर्मा की पत्नी के संपर्क में हैं। पुलिस विभाग पूरी तरह उनके साथ है।
गौरतलब है कि आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा का अपनी पत्नी के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी ने एक महिला घर पर रंगे हाथों पकड़ा था। वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को अतिरिक्त महानिदेश के पद से कार्यमुक्त कर दिया है।

Share:

  • रतलामः ग्राम बासिंद्रा में डकैती, चांदी-सोने के जेवरात सहित लाखों की नगदी लेकर फरार

    Tue Sep 29 , 2020
    रतलाम। जिले के सैलाना सब डिवीजन के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासिंद्रा में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को दस-बारह बदमाशों ने एक निवास पर डकैती डालकर करीब सात लाख रुपये नगद, दो किलो से अधिक की चांदी और 100 ग्राम  सोने के जावर उड़ा ले गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved