
इंदौर (Indore)। पूर्वांचल महापर्व छठ पूजा समिति द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार सुखलिया झोन रेलवे काउंटर (Sukhliya Zone Railway Counter) पर छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी भक्ति, श्रद्धा और आस्था के माहौल में यह पर्व अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाया गया।
आयोजन के प्रमुख कृष्णा यादव, विश्वजीत सिंह, राजेश सिंह, धानू प्रताप सिंह और निवास राय ने बताया कि पिछले एक दशक से समिति निरंतर छठ पर्व के आयोजन में सामाजिक सहयोग और सांस्कृतिक एकता का संदेश दे रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवारों ने पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति गीतों के साथ माहौल पूर्णतः आध्यात्मिक बना रहा। महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा में छठी मइया की पूजा-अर्चना की और बच्चों ने दीप सजाकर घाट की शोभा बढ़ाई। आयोजक मंडल ने बताया कि समिति का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पूर्वांचल संस्कृति और भारतीय परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण और सामूहिक आरती के साथ छठ पूजा का समापन हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved