img-fluid

धक्का-मुक्की, बेकाबू भीड़ और हैरान-परेशान प्रशासन, चंदौली जंक्शन पर उमड़ा कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का सैलाब

February 16, 2025

चंदौली. चंदौली (Chandauli) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज (Prayagraj) में संगम स्नान (Sangam Bath) के बाद हजारों श्रद्धालु (devotees) बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की ओर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे हैं. इस कारण जंक्शन पर यात्रियों का जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है.



स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में सवार होने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्लेटफॉर्म पर उमड़ पड़ी, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. जनरल बोगियों में जगह पाने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करते दिखे. वहीं रिजर्व कोच में भी यात्री चढ़ने की कोशिश करते नजर आए. इतनी भीड़ के बीच यात्रियों और रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी हो रही है.

इस दौरान स्टेशन पर बने हालात को संभालने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीम तैनात कर दी गई. बेतहाशा भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारी लगातार यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भीड़ को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो रहा है. कई यात्रियों को घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है. कई लोगों ने कहा कि रिजर्व टिकट होने के बाद भी ट्रेन में चढ़ना मुसीबत भरा है.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा जा सके. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि बसंत पंचमी के स्नान के बाद प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जाने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई थी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी. सड़कों पर बेतहाशा भीड़ नजर आई.

Share:

  • प्राधिकरण ने किया गोलमाल, एक रसीद से कई हिसाब चूकते

    Sun Feb 16 , 2025
    प्राधिकरण जिले का डायवर्शन शुल्क का सबसे बड़ा बकायादार केवल जूनी इंदौर तहसील को ही लेना है 10 करोड़ वसूली के लिए शुरू हुई प्रक्रिया इंदौर। जिले की प्रत्येक तहसील में व्यपवर्तन शुल्क वसूली को लेकर अभियान के दौरान तैयार की गई सूची में प्राधिकरण सबसे ऊपर है। अकेली जूनी इंदौर तहसील में ही उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved